टाटा पावर भारत की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युत कंपनी है जिसकी मौजूदगी ऊर्जा क्षेत्र के संपूर्ण "मूल्य श्रृंखला" में है।
अपने 100 साल से ज़्यादा के सफर में टाटा पावर ने संगठन और पद्धति (ओएंडएम) और परियोजना प्रबंधन की चुनौतियों से निपटने के लिए कई प्रक्रियाओं और तरीकों का मार्ग प्रशस्त किया है। श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता प्रबंधन व्यवस्था का समय से पहले अपनाया जाना, अत्याधुनिक तकनीक और डिजिटल समाधान इस तथ्य के साक्ष्य हैं। इतने विविध अनुभव और विशेषज्ञता के साथ संस्था में मौजूद श्रमबल से सुसज्जित टाटा पावर सर्विस बिजनेस एक स्वतंत्र विद्युत उत्पादक (आयपीपी), आबद्ध बिजली निर्माता (सीपीपी) या इस तरह की आवश्यकता वाले किसी भी अन्य उद्योग के लिए, सभी सेवा ज़रुरतों को पूरा करने के लिए एक ही जगह सारे समाधान उपलब्ध कराता है।
टाटा पावर का मूल सामर्थ्य इसके ऊर्जा संयंत्रों के परिचालन और रखरखाव के 100 वर्षों से ज्यादा के अनुभव में है। हमारे पास एक प्रदर्शन पर आधारित उत्पादकता संस्कृति है जो प्रेरित श्रम शक्ति को प्रोत्साहन देती है। हम मुंबई और दिल्ली में 15 लाख उपभोक्ताओं को सेवा देने वाले, ट्रांसमिशन और वितरण व्यापार में अग्रणी है। पावर ट्रेडिंग में भी टाटा पावर प्रशंसित अग्रणी है।
विभिन्न तरह के ऊर्जा संयंत्रों की आधुनिकतम तकनीक पर काम करने के अनुभव की टाटा पावर को आन्तरिक विशेषज्ञता हासिल है।
टाटा पावर के पास ऊर्जा संयंत्रो के विभिन्न कार्यों पर अनेक विशेषज्ञों की टीमें है जो निम्नलिखित क्षेत्रों में सहायता उपलब्ध करा सकते हैं
टाटा पावर का अनेक मूल उपकरण निर्माताओं ( ओईएम- ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्यूफैक्चरर्स) के साथ सबसे ज्यादा पसंदीदा ग्राहक के आधार पर लंबे समय का संबंध है और कोई भी समस्या आने पर प्राथमिकता के आधार पर सहायता उपलब्ध की जाती है।
टाटा पावर और संयंत्रों के मालिकों के साथ ज्ञान साझा किया जाता है।
इन निम्नलिखित प्रमुख क्षेत्रों में टाटा पावर सर्विसेज़ बिज़नेस ग्राहकों को अनेक वर्षों के अनुभव के आधार पर अपनाई और सक्षम की गई विभिन्न
तरह के परिचालन और रखरखाव संबंधी समाधान (ओ एंड एम), पद्धतियां और प्रक्रियाएं मूल्य वर्धित सेवाओं के ज़रिए पेश करती है।
सेल्स सपोर्ट सर्विस :
सर्विस बिज़नेस
द टाटा पावर कंपनी लिमिटेड
कॉर्पोरेट सेंटर ए
34 संत तुकाराम रोड
कार्नेक बंदर, मुंबई 400009
फोन : +91 - 22 - 6717 1974
फैक्स: +91 - 22 - 6717 1953
ईमेल: vas@tatapower.com