भारत के झारखंड राज्य में धनबाद के निरसा जिले में टाटा पावर और दामोदर वैली कॉर्पोरेशन के संयुक्त उपक्रम ने 1050 मेगावाट (2X525 मेगावाट इकाई) की परियोजना का क्रियान्वयन किया है
यह भारत का पहला 525 मेगावाट यूनिट का तापीय बिजली संयंत्र है, जो सबक्रिटिकल तकनीक का उपयोग कर रहा है।
परियोजना चार राज्यों अर्थात् नई दिल्ली, झारखंड, पश्चिम बंगाल और केरल को बिजली की आपूर्ति करती है