टाटा पावर सीएसआर का मानना है कि समाज को विकास की दिशा में ले जाने के लिए शिक्षा पहला कदम है। इसका सीधा संबंध गरीबी तथा स्वास्थ्य के मानक से है। शिक्षा नागरिकों के लिए एक गारंटीशुदा अधिकार है और सीएसआर की शिक्षा उत्कृष्टता पहल के माध्यम से हम पहुंच को बढ़ावा देते हैं।