टाटा पावर ने हमेशा जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने और अपने आसपास के समुदायों का समग्र विकास सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न पहलें की है।
हम टाटा पावर कम्युनिटी डेवलपमेंट ट्रस्ट (टीपीसीडीटी) के माध्यम से एक बेहतर और स्थायीपूर्ण समाज का निर्माण करने में मदद करने के लिए विविध सामुदायिक आधारित योजनाओं तथा परियोजनाओं को लागू करने तथा उनका दायरा बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य परिणाम उन्मुख भागीदाीपूर्ण दृष्टिकोण से समुदाय के लोगों के जीवन को बदलना है। हमारे यह प्रयास समावेशी विकास की ओर निर्देशित हैं। ताकि इससे आसपास के समुदायों तक पहुंच बनाई जा सके और उन्हें एक स्थाई भविष्य बनाने में भी मदद मिल सके।
हमारी सभी सामुदायिक विकास परियोजनाएं हमारे दिल में ‘लीडरशिप विद केयर’ की अवधारणा के साथ काम करती है जोकि ‘केयर फॉर कम्युनिटी’ के रूप में तब्दील होती हैं।हमारे परिचालन के क्षेत्र में समुदायों के साथ काम करने के लिए या विशेष रूप से पहचाने जाने के लिए, विकास की अनिवार्यताओं को संबोधित करके सह-अस्तित्व की अपनी स्वीकृति प्राप्त करना है।
धागा एक महिला उद्यम है जिसका निर्माण कपड़े तथा हस्तशिल्प बनाने हेतु कौशल को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। महिलाएं कुर्ती, रैप अराउंड्स लेकर प्लाजो, हैंडबैग इत्यादि जैसे विभिन्न उत्पाद बनाती हैं। यह स्थाई बाजार जुड़ाव के साथ एक साझेदारी मॉडल भी होगा।