जल पर हमारे सीएसआर केंद्रण का दोहरा दृष्टिकोण है, जो पेयजल और घरेलू उपयोग के लिए पानी की समस्या का समाधान पेश करता है। इसके अलावा यह भूमि जल के सहभागी प्रबंधन और जल संरक्षण के नए ढंगों से जल के अधिक उपयोग के जरिये कृषि के लिए मांग व आपूर्ति प्रबंधन को भी देखता है।